हिसार जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के मुताबिक डॉ. कमल गुप्ता और दुड़ाराम के खिलाफ 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान भाजपा के लिए वोट की अपील करने का आरोप है,
हालांकि अन्य नेता व कमल गुप्ता ने नोटिस मिलने की बात से इनकार किया है, डॉ. कमल गुप्ता ने कहा-अभी उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। जहां कार्यक्रम था, वह बिश्नोई धर्मशाला है। वहां हम वोट क्यों नहीं मांग सकते। चुनाव के समय में वोट की अपील गलत क्यों?
वहीं, कांग्रेस के एक नेता ने गोबिंद कांडा के खिलाफ भी चुनाव अचार सहिंता की उलंघना व पैसे बाँटने की शिकायत की थी, इस बारे कांडा ने कहा, हमने कहीं कोई पैसा नहीं बांटा है। कांग्रेसी नेता ने जो आरोप लगाए हैं, वह गलत हैं। यह कार्रवाई राजनीतिक दलों में चर्चा विषय बनी है।