ANH Tezz News / फतेहाबाद के शहर भूना में पिछले 72 वर्षो से चली आ रही रामलीला का आयोजन इस बार नही होगा | जिसका सीधा सीधा जिम्मेदार फतेहाबाद व् भूना का प्रशाशन है | जोकि लम्बे समय से चल रहे मामले को नहीं सुलझा सका | जिसके चलते आज भूना रामलीला कमेटी एंव पंचायत ने ऐलान कर दिया कि प्रशाशन की नाकामी की वजह से रामलीला त्योहार अब नही मनाया जायेगा | उक्त मामले में मंच से जुड़े सैंकड़ो सदस्यों ने लगाये प्रशाशन पर आरोप |
रामभक्तों की आँखों में आये आंसू, बोले भगवान माफ़ नही करेगा :
भूना के रामलीला कमेटी एंव पंचायत में कमेटी प्रधान हरविन्द्र मेहता ने बताया कि 72 वर्षो से चली आ रही सनातन परम्परा जोकि अब फतेहाबाद और भूना के प्रशाशन की नाकामी के कारण बंद करनी पड़ रही है| उन्होंने कहा कि यहाँ सभी के मन में गहरी पीड़ा है | प्रशाशन ने हजारो रामभक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है | उन्होंने कहा कि – “जो भी रामकाज में बाधा बने है, सर्व समाज व भगवान् राम उन्हें कभी माफ़ नही करेगा, आज रामभक्तों का मन रो रहा है” हलाकि यह बोलते हुए प्रधान हरविन्द्र मेहता की आँखों में आंसू आ गये |
पंचायत में छाई उदासी:
कमेटी के Director सुरेन्द्र हंस ने कहा कि भूना के हजारो लोगो की भगवान राम में आस्था है, इतना ही नही आसपास के गाँवों के भी सैंकड़ो लोग रामलीला आयोजन देखने आते है | लेकिन आज पूरी की पूरी पंचायत दुखी है, क्योकि 72 वर्षो से चली आ रही सनातन परम्परा अब बंद कर दी गयी है |बोले – मन बहुत दुखी है कि इस बार राम जी का रामलीला त्योहार इस बार नहीं मनाया जायेगा | रामलीला से हर समाज के लोग भक्ति भाव से जुड़े हुए है और इसके कारण पूरी पंचायत भी दुखी व् उदास है | प्रशाशन भी नाकाम साबित हुआ है |