ANH Tezz News :प्रवीण भारती/ फतेहाबाद : टोहाना पुलिस को “बाइक चोर” पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है, बाइक चोर को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशनुसार थाना प्रभारी प्रल्हाद सिंह ने सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की और तुरंत प्रभाव से आगामी कार्यवाही शुरू कर दी, और 24 घंटे के अंदर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया |
फतेहाबाद के शहर टोहाना में बीते दिन 12 अगस्त 2024 को टोहाना शहर से Hero कम्पनी का काले रंग का HR22-R-4590 बाइक चोरी हो गया था | बाइक के मालिक भूना निवासी रिंकू ने बाइक चोरी होने शिकायत शहरी थाना टोहाना में दर्ज करवाई, जिसकी FIR संख्या 559 तहत दर्ज हुई.
24 घन्टे के अंदर पकड़ लिया बाइक चोर: टोहाना थाना के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि टोहाना शहर में जहाँ से बाइक चोरी हुई वहां आसपास के सी सी टीवी फुटेज निकलवाए गये| जिसमे बाइक को चुराने वाला शख्स साफ़ दिखाई दे रहा था, इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गयी. कड़ी मेहनत से अनेक जगह छानबीन व पूछताछ के बाद पुलिस ने चोर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया | हलाकि गिरफ्तार हुए शख्स ने बाइक के कई कीमती पार्ट नष्ट कर दिए थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया शख्स टोहाना का ही रहने वाला है जिसने नशे की लत में पड़कर चोरी की . पुलिस ने आगामी क़ानूनी कार्यवाही करके उसे कोर्ट में पेश करने उपरांत जेल भेज दिया गया |
टोहाना शहरी थाना प्रभारी प्रल्हाद सिंह ने बताया कि पुलिस हेमशा नागरिको की सेवा सहयोग व् सुरक्षा के लिए तत्पर है | कहीं भी कोई अप्रिय घटना होती है अथवा किसी प्रकार की सहायता के लिए आप 112 नम्बर डायल करके पुलिस से सहायता ले सकते है. साथ ही इंस्पेक्टर प्रल्हाद सिंह ने युवाओ को आग्रह किया कि वो हमेशा नशे की लत से दूर रहे क्योकि नशा केवल नशा करने वालो को नही पुरे परिवार को उजाड़ देता है | नशा अपराध की जड़ है | यदि कहीं कोई नशा का कारोबार हो रहा हो तो तुरंत प्रभाव से 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दे आपका नाम भी गुप्त रखाजायेगा||