फतेहाबाद के हिसार-सिरसा रोड पर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। ट्रक सड़क के बीच पलटने से हिसार से सिरसा रोड बंद हो गया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को डायवर्ट करवाया गया। इसके बाद क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाया गया। इस दौरान डिवाइडर भी टूट गया। वहीं गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक सामान से लोड करके हिसार से सिरसा की तरफ जा रहा था। जब ट्रक भूना मोड से थोड़ा आगे पहुंचा तो अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे हादसा हुआ है। उधर हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। उसने बताया कि आगे ई-रिक्शा आने के कारण ब्रेक लगानी पड़ी और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय दूसरी तरफ कोई वाहन नहीं था। दरअसल ट्रक डिवाइडर से होता हुआ दूसरी तरफ पलट गया।