ANH TezZ News: प्रवीण कम्बोज भारती / हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में गोरक्षा दल के सदस्यों द्वारा एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे गोवंश को मुक्त करवाया गया है। गोरक्षक दल के सदस्यों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को रूकवाया और फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया। मौके का फायदा उठाकर ट्रक में सवार आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। हांसी शहर थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक व अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दयाल सिंह कॉलोनी निवासी राकेश ने बताया कि गो रक्षक दल हिसार जिले का उपाध्यक्ष है। उन्हें सूचना मिली कि सोमवार की रात करीब साढ़े 12 बजे हिसार की ओर से एक ट्रक आ रहा है, जिसमें गोवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ है। इसके बाद वह गोरक्षा दल के सदस्य संदीप के साथ हाईवे स्थित गीता चौक पर खड़े होकर ट्रक के आने का इंतजार करने लगे। काफी समय बाद वहां ट्रक आया। सूचना के अनुसार ट्रक का नंबर का मिलान हो गया।
उन्होंने ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक ने दिल्ली की ओर ट्रक भगा लिया। फिर गोरक्षा दल के सदस्यों ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक बरवाला पुल के पास रुकवा लिया। इसके बाद ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल हटाकर देखा, तो ट्रक के अंदर 18 बैलों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। मौके का फायदा उठाकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। राकेश ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
गोवंश को नजदीकी गोशाला में भेजा गया। फिलहाल सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।