ANH Tezz News | फतेहाबाद के शहर भूना रामलीला ग्राउंड भूना की विवादित चार कनाल 16 मरले जमीन पर प्रशासनिक स्तर पर धारा 164, 165 के तहत की गई सीलबंदी के खिलाफ बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग वीरवार को डीसी फतेहाबाद से मिले। लोगों ने रामलीला ग्राउंड पर लगाये गए ताले खोलने की मांग रखी। वहीं रामा कृष्णा कला मंच भूना के आह्वान पर 8 सितंबर दिन रविवार को बाबा राणाधीर मंदिर परिसर में एक बड़ी महापंचायत बुलाई है। जिसमें प्रशासनिक स्तर पर की गई तालाबंदी के खिलाफ बड़ा फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रामलीला ग्राउंड की चार कनाल 16 मरले जमीन पर 72 वर्षों से बुजुर्गों द्वारा रामलीला आरंभ की थी। जहां पर रामलीला ग्राउंड के आसपास कोई भी मकान नहीं होते थे और कुछ लोगों ने उक्त जमीन पर एक विशेष समुदाय की चौपाल होने का दावा कर दिया। जिसका कोई भी रिकॉर्ड में आधार नहीं है। उन्होंने बताया कि हिंदू समाज की भावनाओं को यह दुख पहुंचाया गया है और भड़काने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि विवादित जमीन पर वर्षों से रामलीला हो रही थी और रामलीला में अड़चन पैदा करने के उद्देश्य से यह एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि अगर तालाबंदी नहीं खोली गई तो रामलीला नहीं होगी और न ही दशहरे का पर्व हिंदू समाज के लोग हर्षोल्लास के साथ मना पाएंगे। उन्होंने कहा कि जो पुराने कानून की धारा 145 लगाई गई है, वह बहुत ही गलत और भाईचारे में जहर घोलने का काम कर रही है। एडीसी राहुल मोदी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह इस पूरे मामले पर उपायुक्त से बात करेंगे। विरोधी तत्वों ने रचा षड्यंत्र: कला मंच रामा कृष्णा कला मंच के प्रधान हरविंदर मेहता व सुनील खुराना ने बताया कि भूना ब्लॉक 36 गांवों के लोग दशहरे के अवसर पर इसी मैदान में मिल-जुलकर साझा त्योहार मनाते आ रहे हैं।
महापंचायत में सर्व समाज भूना के जुड़े हुए वरिष्ठ लोग व्भी समाजिक व् धार्मिक संस्थायो के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। शहर की वरिष्ठ नागरिक एवं व्यापार मंडल के प्रधान अजय मेहता, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव तरसेम शर्मा, श्री राम सेवा ट्रस्ट के उप प्रधान मिलखराज कंबोज, भाजपा नेता अरुण सेठी व विक्रम शर्मा, मंच के प्रधान हरविंदर उर्फ टीटू, सुनील खुराना, संजय मेहता, अमित ऐलावादी, रामरतन शर्मा, राजकुमार नागपाल, युवराज शर्मा, सुभाष राजलीवाल, सतीश कुमार भूटानी, नरेश वाल्मीकि, कमल सिंह, सुनील लीखा,अशोक बंसल,वीरेंद्र जैन, मास्टर चिमनलाल, पार्षद प्रतिनिधि संजीव छोकरा, बिट्टू मुंजाल व देवीलाल जांगड़ा सहित अन्य लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज वीरवार को उपायुक्त फतेहाबाद से मिला। लेकिन उपयुक्त ऑफिस में नहीं मिलने के कारण एडीसी की शिकायत पत्र पढ़कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि रामलीला ग्राउंड की विवादित जमीन पर प्रशासनिक स्तर पर जो तालाबंदी कार्रवाई की गई है वह एक पक्षीय लोगो के आधारहीन तत्वों पर की गई है।
इस परंपरा को अचानक बाधित करने से धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों में गहरा असंतोष है। भूना शहर के लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वे उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालें। क्योंकि यह मामला धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण से जुड़ा है, और इसे जल्द सुलझाना आवश्यक है ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।