ANH TezZ News/रिपोर्ट:प्रवीण कम्बोज भारती/ : सरकार बनने से पहले नौकरियां भी बांट रहे ये कांग्रेस नेता और कैंडिडेट :-
5 हजार युवाओं को नौकरी दूंगा :-
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह 5 हजार युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं- सरकार हमारी आएगी और उदयभान सरकार के केंद्र में होगा। कम से कम 5 हजार बंदों को सरकारी नौकरी लगाएंगे। यह हमारा वादा है।
गोगी बोले- पहले अपना घर भरेंगे
असंध विधानसभा से पूर्व विधायक और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार शमशेर गोगी के बयान का भी वीडियो वायरल हो चुका है। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था, ‘सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। इसलिए, सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है’।
इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा था, ‘जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना’।
पर्ची लाओ नौकरी पाओ :
कोंग्रेसी नेता एक वायरल विडियो में बोल रहा है कि मेरे पास पर्ची लाओ और वो पर्ची मै भूपेन्द्र हुड्डा को दूंगा आपकी नौकरी पक्की
नीरज शर्मा कह चुके- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे:
फरीदाबाद NIT से पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का भी इस बारे में बयान सामने आ चुका है। एक जनसभा के दौरान नीरज शर्मा ने अपने समर्थकों से कहा था, ‘भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो, 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’।
हिस्से से 20-25% ज्यादा देंगे, हुड्डा तक आवेदन ले जाऊंगा:
गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा और उनके बेटे चाणक्य ने सरकारी नौकरियों को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रचार के दौरान कुलदीप शर्मा ने एक सभा में कहा, ‘इस बार हुड्डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं। इनमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा, उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे’।
वहीं, उनके बेटे चाणक्य का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक जनसभा में भाषण देते हुए कह रहे हैं- मैं आपको अपना नंबर देकर जाऊंगा, और आप अपना सिर्फ रोल नंबर लेकर मेरे पास आना। चौधरी भूपेंद्र हुड्डा के पास आपका आवेदन लेकर मैं जाऊंगा”।