ANH Tezz News | हरियाणा में भाजपा ने 67 नामों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें 25 नए चेहरे हैं। इस लिस्ट में 5 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार हारे थे। CM समेत 4 विधायकों की सीट बदली गई है। 8 विधायकों की टिकट काटी गई है। रतिया, हिसार, रानियाँ, गुरुग्राम, इंद्री, सोनीपत, बवानीखेडा सहित कई सिटिंग दावेदारों की टिकते कट गई है |
67 सीटों में 17 टिकटें OBC और 13-13 जाट और SC उम्मीदवारों को मिली है। पहली लिस्ट के 67 कैंडिडेट्स में केवल 8 महिलाएं हैं। इस लिस्ट में 10 दलबदलुओं को टिकट दी है।
सबसे उम्रदराज रामकुमार गौतम (78) हैं, जिन्हें सफीदों से मैदान में उतारा है। वहीं सबसे युवा दीपक हुड्डा (30) को महम से और मंजू हुड्डा (30) को गढ़ी सांपला किलोई से टिकट मिली है।