ANH TezZ News: पैतृक गांव में बोले भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम – फतेहाबाद हलके से भाजपा उम्मीदवार दुड़ा राम ने अपने चुनाव प्रचार के दौर अपने पैतृक गांव एमपी रोही में एक सभा को संबोधित किया। यहां दुड़ा राम ने कहा कि मैं विधायक बनता हूं तो वो आपकी ताकत है। आपके पास ताकत होती है तो एमपी रोही से कोई बाहर जाता है तो किसी अफसर की हिम्मत नहीं होती कि आपका मोटरसाइकिल, स्कूटर कोई रोक ले। कोई चेक करने वाले गांव में आने से पहले सोचते हैं।
एमपी रोही में दुड़ा राम ने कहा कि मैंने गांव के लिए बहुत कुछ करने का प्रयास किया है। गांव में कोई नाराज हो तो हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं। गांव एक-एक वोट बाहर नहीं जाना चाहिए। बता दें कि पिछले चुनाव में भी दुड़ा राम ने अपनी सभा में भाषण दिया था कि मैं विधायक बन गया तो आपका चालान नहीं कटने दूंगा।