हरियाणा भाजपा में पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज को देख केंद्र सरकार में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने फिर से सीएम बनने का दावा ठोका है।
राव इद्रजीत ने कहा कि गांव में एक कहावत हैं कि 12 साल में तो कूड़ी (कूड़े का बड़ा ढेर) का भी नंबर आ जाता है। 10 साल तक हमने बीजेपी की सरकार बनाई। हम कूड़ी से भी गए-गुजरे (बुरे) तो नहीं है। मतलब अब हो सकता है कि हमारा ही नंबर आ जाए।
राव इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी के बावल विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते ये बात कहीं।
इससे पहले अनिल विज ने सीएम बनने का दावा ठोका था और कहा था कि ‘मैं सबसे सीनियर नेता हूं। अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। पार्टी बनाती है या नहीं, यह उनका फैसला है।’
राव इंद्रजीत के संबोधन की 3 बड़ी बातें : पहले हमें इतना महत्व नहीं दिया
राव इंद्रजीत सिंह बोले- मेरे पास सारे हरियाणा से रिपोर्ट आ रही है। इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे दक्षिणी हरियाणा में भिवानी से लेकर फरीदाबाद तक 14-15 सीटों पर हमे बढ़त मिली है। पहले कभी इतनी सीटों पर बीजेपी को बढ़त नहीं मिली थी। हमारी एक ताकत बनती आ रही है। शायद बीजेपी ने पहले हमें इतना महत्व नहीं दिया लेकिन 10 साल के बाद आज हमें महत्व मिला है।
पार्टी फैसले के अनुरूप कैंडिडेट को जिताना
राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बावल सीट पर कई दावेदार थे, लेकिन जो सर्वे में सबसे ऊपर था पार्टी ने उसे टिकट दे दिया। डॉ. बनवारी लाल ने बावल में काम किया है। लेकिन एंटी इनकंबेंसी भी एक कारण रही। अब पार्टी के फैसले के अनुरूप कैंडिडेट को जिताना हैं।
गड़बड़ इस बार नहीं होनी चाहिए
राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जिस हलके में 2019 में मुझे 70 हजार से ज्यादा की लीड मिली। इस बार मात्र 22 हजार रह गई। कुछ ना कुछ तो गड़बड़ हुई है। उन्होंने कहा कि ये गड़बड़ इस बार नहीं होनी चाहिए।
पहले भी सीएम पद के लिए किया था दावा
बता दें कि 9 सितंबर को रेवाड़ी में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव का नामांकन भरवाने के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम पद पर दावा ठोका था। उनका कहना था ”यहां की जनता चाहती है कि मैं सीएम बनूं। अगर यहां की जनता ने भाजपा का साथ न दिया होता तो मनोहर लाल खट्टर 2 बार हरियाणा के सीएम न बनते।
राव इंद्रजीत सिंह ने खुद संभाली प्रचार की कमान
दरअसल, रामपुरा हाउस यानी राव इंद्रजीत सिंह के परिवार का अहीरवाल बेल्ट की 11 सीटों पर दबदबा है। इनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह और महेंद्रगढ़ जिलों की अलग-अलग विधानसभा सीटें शामिल हैं।
राव इंद्रजीत सिंह के कहने पर इस बार बीजेपी ने उनकी बेटी आरती राव को अटेली, अनिल डहीना को कोसली, डॉ. कृष्ण कुमार को बावल, ओमप्रकाश यादव को नारनौल, बिमला चौधरी को पटौदी से टिकट दिए है। जबकि राव इंद्रजीत सिंह की पसंद के चलते भाजपा के पुराने नेता रेवाड़ी में लक्ष्मण सिंह यादव और गुरुग्राम में मुकेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।