फतेहाबाद में हिसार-सिरसा रोड पर आज सुबह पेंट की दुकान खोल रहे दुकानदार पर मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने लोहे की राड से हमला कर दिया। जिसके बाद पीड़ित जान बचाकर गली में भागा, तो आरोपी दुकान संचालक का पीछा कर हमला करते रहे।
पिटते हुए दुकानदार का शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल दुकानदार गोपाल को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां से रेफर कर दिया गया। मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें युवक हमला करते हुए नजर आ रहे है।