हमेशा सच के साथ… 📡Digital News Portal
फतेहाबाद: भूना में आज प्रसिद्ध मन्दिर बाबा राणाधीर का मेले का आयोजन हुआ | जोकि हर 6 महीने बाद लगता है | इस मेले में हजारो की संख्या में लोग आते है | पूरा दिन अटूट लंगर भी चलता है | मेले में कुश्ती का भी आयोजन होता होता है | जिसमे सैंकड़ो पहलवान भी कुश्ती दंगल में भाग लेने आते है |